#NaseeruddinShah ने कहा 'जोकर' तो अनुपम खेर ने उन्हें 'नशेड़ी' बताया

नए नागरिकता क़ानून और उसके इर्द-गिर्द जारी राजनीतिक बहस को लेकर फ़िल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच ज़ुबानी जंग हो गई है.


हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने एक वीडियो इंटरव्यू में अनुपम खेर को 'चापलूस' और 'जोकर' बताया था, जिसका अब अनुपम खेर ने जवाब दिया है.


शाह की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अनुपम खेर ने बुधवार शाम एक वीडियो ट्वीट किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम! वो मुझसे बड़े हैं. उम्र में भी और तजुर्बे में भी. मैं हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूँ और करता रहूँगा. पर कभी-कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना ज़रूरी होता है. ये है मेरा जवाब."


अपने वीडियो में अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह को 'कुंठित' कहकर संबोधित किया है